महराजगंज। नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के तत्वाधान में धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ( *एन०वाई०वी* ) *दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव* के दिशानिर्देशन में आई०सी०डी०एस० विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत जिसमें सभी 0 – 2 वर्ष के बच्चों का वजन और लम्बाई/उँचाई का माप कुपोषित बच्चो का चिन्हिकरण एवं ग्रोथ चार्ट पर प्लांटिक आयु अनुसार पौष्टिक भोजन व पुष्टाहार के सेवन की सलाह बच्चो के अभिभावको को दी गया।
इस अवसर पर एन०वाई०वी दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव और आँगनवाडी कार्यकत्री अनीता देवी एवं शिक्षा मित्र प्रतिभा त्रिपाठी एवं अभिभावक अनीता,अनुप,अंश कुमार,अंशिका,अंकिता,आदर्श,
स्नेहा, इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






