महराजगंज।
-महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आहवान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिन रविवार की दोपहर बाद ठूठीबारी कोतवाली परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान का संदेश दिया गया साथ ही क्षेत्रीय महिलाओं व कोतवाली महिला कांस्टेबलों को सम्मानित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने अपने संबोधन में कहा कि युनाइटेड नेशन्स ने 8 मार्च 1975 को महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी लेकिन उससे पहले 1909 में ही इसे मनाने की शुरुवात की गई थी। उन्होंने बताया1909 में अमेरिका में पहली बार 28 फरवरी को महिला दिवस मनाया गया था। सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में 1908 में गारमेंट वर्कर्स की हड़ताल को सम्मान देने के लिए इस दिन का चयन किया था।
इसी क्रम में ठूठीबारी कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल की अध्यक्षता में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय महिलाओं को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया जबकि कोतवाली महिला कांस्टेबल प्रज्ञा सिंह,किरण यादव,नीलम यादव, पूजा पटेल व पूजा तिवारी को डायरी व पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज हेमन्त कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार,गौतम चौधरी,वीरेन्द्र सिंह,रोहित यादव सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






