महराजगंज। जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हुई बृजमनगंज रोड पर सोनचिरैया के पास आज सुबह कनाडियन मटर तस्करी कर ले जा रही सेंट्रो कार ने ऑटो को मारी टक्कर। प्रतिदिन के तस्करी से आजिज आ चुके लोग तस्करों को पकड़ रोड पर नारे बाजी करने लगे फोन पर सूचना के बाद बोलोरो से आये तस्करों को छुड़ाने के लिए लोगों को भारी पड़ गया। पूरा गाँव एकत्रित होकर कोल्हुई बृजमनगंज रोड जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी फरेन्दा व थानाध्यक्ष बृजमनगंज कोल्हुई पुरन्दरपुर मौके पर पहुँच मान मौव्वल में जुट गये। किसी तरह मामला शांत हुआ तस्करों को कोल्हुई थाने पर ले जाया गया जहां भारी संख्या में ग्रामीण थाने पर इकट्ठा हैं कार्यवाही की माँग कर रहें हैं। पुलिस मामले में कार्यवाही में जुटी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






