महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे होली के त्यौहार को मद्देनजर को देखते अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु फरेंदा सीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष द्वारा भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर होली के त्यौहार को मद्देनजर को देखते हुए आज शाम 4 बजे थाना क्षेत्र बृजमनगंज के कस्बे में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र के अगुवाई में व थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय ने अपने पुलिस बल टीम के साथ रेलवे स्टेशन चौराहा,कोल्हुई रोड तिराहा,सहित पूरे कस्बे में अपने एस.आई व् पुलिस कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल के साथ फ़्लैग मार्च किया।
जिसमे बृजमनगज क़स्बा सहित बृजमनगंज कस्बे के गली मुहल्ले आदि जगहों पर फ़्लैग मार्च किया गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया की पर्व को देखते हुये यह फ़्लैग मार्च निकाला गया है। अगर कोई अव्यवस्था फ़ैलाने की कोशिश की तो हमारी टीम उनसे सख्ती
से निपटेगी। इस लिए शान्ति व्य्वस्था में कोई व्यवधान न पड़े इसके लिए चौकस स्थानीय प्रशासन ने फ़्लैग मार्च का कार्यक्रम सम्पन्न किया है। इसी क्रम कोरोना वायरस को देखते हुये कस्बे में मीट व मछली के दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुये कहा गया है कि मीट व मछली को ढंक कर बिक्री। करें अन्यथा कार्यवाही होना तय है
इस अभियान में धानी चौकी इंजार्च व लेहड़ा मंदिर चौकी इंचार्ज सहित थाने की फोर्स शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






