महराजगंज। जनपद महराजगंज भैया फरेंदा एकलब्य निधि लिमिटेड बैंक के प्रबन्ध निदेशक ने समरधीरा हेड ऑफिस पर एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दी दैनिक आज समाचार पत्र के प्रतिनिधि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उक्त बैंक के प्रबन्ध निदेशक अनन्त पांडेय ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान (हिन्दी दैनिक आज समाचार पत्र के पत्रकार रमेश कुमार यादव) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है समाज में फैल रही बुराइयों को उजागर कर गरीब, असहाय परिवारों को न्याय दिलाता है। अखबार एक ऐसा विशेष तंत्र है जो प्रत्येक लोगों तक समाचार के माध्यम से जानकारी पहुंचाता है इसलिए पत्रकार समाज का अहम अंग हैं और अपनी भूमिका समाज मे निभाते हैं। पाण्डेय ने यह भी कहा कि एकलब्य निधि लिमिटेड बैंक में किसी भी बैंक से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पैसा मंगवाने व भेजने पर कोई चार्ज नहीं लगता न हींकटौती किया जाता है यह बैंक सेविंग अकाउंट से लेकर डेली, मंथली, आरडी, फिक्स डिपॉजिट एवं सौ से अधिक लोगों को रोजगार हेतु प्रदान किया गयाहै जो इसकी विशेषता हैं। यह भी है बैंक में एटीएम कार्ड हेतु कोई चार्ज की कटौती नहीं कीजाती है जिससे ग्राहक काफी संतुष्ट रहते हैं। इस दौरान उपनिदेशक सुरेन्द्र मणि,अड्डा ब्रान्च के मैनेजर श्रीकांत दूबे, डीसी, दिलीप, महेंद्र, बेचन,रविन्द्र,अवधेश, दीपचँद सहित आदि एसोसिएट उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






