महराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के नौडिहवा चौराहे पर नौतनवां ठुठीबारी मार्ग पर बीते बुधवार की रात लगभग आठ बजे नौडिहवा चौराहा निवासी डॉ चंद्रिका सिह उम्र 60 वर्ष चौराहे पर सब्जी लेने के लिये अपने घर से निकले थे वह सडक की पटरी पकड कर जा रहे थे इसी दौरान पीछे से एक बाईक चालक नेपाली प्लेट लु 40 प 3413 की मोटर साईकिल से जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर डॉ चन्द्रिका सिह गिर पडे और बुरी तरह घायल हो गये वही बाईक चालक गुड्डू चुडिहार निवासी भैसहिया जिला रुपनदेही नेपाल को भी भी हल्की चोटे आई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सोनौली पुलिस को दिया और दोनो घायलों को रतनपुर सी एच सी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल डा चंद्रिका सिंह को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जहां से परिजन घायल डा चंन्द्रिका सिह को इलाज के लिये लखनऊ पीजीआई ले गये जहां गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे सूचना मिला की डा चंन्द्रिका सिह का मौत हो गया सूचना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है वही उनके घर आने जाने वालो का तांता लगा हुआ है
इस सन्दर्भ मे कोतवाली सोनौली एस आई रविन्द्र सिह ने बताया की बाईक और चालक कब्जे मे है तहरीर मिला है जिसका मुकदमा लिखा जा रहा है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






