महराजगंज। नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज (उ० प्र) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में *धानी ब्लाक* के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक ( *एन०वाई०वी* ) *दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव* के दिशानिर्देशन में दिनांक 04/03/2020 को नेहरू युवा मण्डल बरडाड़ में महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष पर्यन्त स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम, स्वच्छता कार्ययोजना 2019-20 के अन्तर्गत *स्वच्छता अभियान* चलाया गया जिसमें सभी युवा मण्डल सदस्यो ने सड़क और गाँव में घर के आस पास और सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई की गयी और सभी लोगो को एन० वाई० वी द्वारा बताया गया कि आस पास सफाई रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर एन० वाई० वी दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव के साथ – साथ युवा मण्डल के विजय यादव, विनय यादव, विकास यादव, अशोक यादव, अंगेश्वर यादव, आदित्य, पन्नेलाल, अरविन्द, श्वेता यादव, उपेन्दर, शिवेन्द्र, प्रदीप, जितेन्द्र, इत्यादि सदस्यगण उपस्थिति रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






