महराजगंज। नौतनवां ब्लाक के लगभग 18 ग्राम पंचायतो मे पिछले 9 माह से कोई भुगतान नही होने से ग्राम पंचायतों मे विकास कार्य हो रहा है प्रभावित
बताते चले की बीते सोमवार दोपहर लगभग दो बजे ब्लाक परिसर नौतनवां मे एक एक हंगामा होने लगा परिसर मे मौजूद भीड मौके पर पहुची तो वहा पता चला की नौतनवां ब्लाक के बीडीओ अनील कुमार यादव और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकांत यादव मे विकास कार्य को लेकर झड़प हो रहा था भीड को देखकर दोनों लोग थोडी देर मे फिर शांन्त हो गये वही जब प्रमुख प्रतिनिधि से हंगामा होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया की क्षेत्र पंचायतों मे विकास कार्य नही होने पर बीडीओ से कुछ नोक झोंक हो गया था कोई बडी बात नही है वही जब इस मामले मे बीडीओ अनील कुमार यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया की ब्लाक परिसर मे बीडीओ कार्यालय आफिस को लेकर प्रमुख जी से नोक झोक हो गया था आफिस कार्यालय नही होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पढ रहा है जो पिछले 6 माह से अधूरे निर्माण मे फंसा हुआ है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






