महराजगंज। जनपद महराजगंज विकास खण्ड बृजमनगंज व धानी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौसागर में कल रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में प्रदान की जाने वाली मुख्य सुविधाओं में ओपीडी सेवाएं टी०वी०,मलेरिया,डेंगू, दिमागी बुखार,कालाजार,फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी,आवश्यक जांच,उपचार एवं संदर्भन सुविधाओं सहित लोगों को शिविर लगा कर जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण। गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श तथा सेवाएं। पूर्ण टीकाकरण परामर्श तथा सेवाएं और बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया के रोकथाम,बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधाएं की जानकारी दी गई। कुपोषित बच्चों का चिमनी करण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग महराजगंज से डॉo विमल कुमार द्विवेदी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज अधीक्षक, एलटी,महिला डॉक्टर,फार्मासिस्ट,वार्ड बाय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौसागर के सभी स्टाफ सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






