महराजगंज। जनपद महराजगंज ब्लाक लक्ष्मीपुर शिव सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मीपुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन नौतनवां गुड्डू खान ने कार्यक्रम को सकुशल संम्पन कराया और पांच दाम्पत्य जोड़ो को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की मंगलमय कामना किये।
शिव सेवा समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस अवसर अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि इस समिति के लोग निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं जिन्हों इतना पुनीत कार्य करने का कार्य किया। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। और मैं इन दाम्पत्य जोडों के सुखी वैवाहिक जीवन की मंगलमय कामना करता हूँ।
वही गुड्डू खान ने कहा कि मैं वर-वधु के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूँ और इस समिति के सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने ऐसा नेक कार्य किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के प्रबंधक राकेश पांडेय उर्फ गुड्डू बाबा,चंद्र प्रकाश मिश्रा,वीरेंद्र मद्धेशिया,सन्नी शुक्ला, वीरेंद्र अग्रहरि,बंटी पांडेय,शहनवाज खान,नगर पंचायत सोनौली के सभासद बेचन प्रसाद,अमीर आलम,प्रदीप नायक,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






