महराजगंज। जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज पुलिस द्वारा कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार दोपहर ग्राम सभा फुलमनहा टोला चिरैयाकोट मे दबिश डालकर छापेमारी की गई जिसमें कच्ची शराब कारोबारियों द्वारा छिपा कर रखी गई पांच कुंटल लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट किया। मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि शनिवार की अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें फुलमनहा के चिरैय्या कोट में दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहद जेल भेजा जा रहा है,और 5 कुंतल लहन नष्ट किया गया, व 10-10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कच्ची शराब के विरुद्ध आगे भी छापेमारी जारी रहेगा। उपनिरीक्षक लालचंद भारती, अभिमन्यु मिश्रा,शैलेष यादव, परमहंस गौड,पीयूष सहित महिला पुलिस कर्मी मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






