महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज पुलिस ने 15000 रुपये का इनामी वांछित अभियुक्त को बृजमनगंज फरेंदा रोड समय माता मंदिर के पास पुलिस ने किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया कि उक्त अभियुक्त की बृजमनगंज पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। मामला बीते 4 जनवरी को बृजमनगंज पुलिस ने एक पिकअप पर लदी गौबंश को पकड़ा था और कारोबारी फरार हो गए थे,पकड़े गये वांछित अभियुक्त का नाम सलमान पुत्र जाजुल, उम्र 24 वर्ष, दोमन,थाना खड्डा छपरा, कुशीनगर का रहने वाला है। जिसके उपर 307,और पशुक्रूरता सहित कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम, एसओ विनोद कुमार राय, उपनिरिक्षक लालचंद भारती, प्रेम शंकर दुबे, परमहंस गोंड, ड्राइवर मुबारक अली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






