महराजगंज। नेहरू युवा केन्द्र महाराजगंज उ०प्र,(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन०वाई०वी), दुर्गेश कुमार यादव एवं शीला यादव और युवा मण्डल अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार गुप्ता की देख-रेख में दिनांक -19-02-2020 दिन बुधवार को सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय एवं शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबन्धक श्री विजय बहादुर चौधरी जी ने युवाओ के प्रेणा स्रोत स्वामी विवेका नन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में एच००ओ०डी श्री सुशीलचन्द चौधरी एवं श्री सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने युवाओ को पडोस युवा संसद के बारे में बताया और नेहरू युवा केन्द्र के राज्य प्रशिक्षक श्री शिरोमणी दूबे जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और केन्द्र की विभिन्न योजनाओ के बारे में बताया और युवा मण्डल के युवक एवं युवतिया भी समाज में हो रहे अपराध और बेटियों का हो रहा शोषण के बारे में लोगो को जागरूक होने का युवाओं से आह्वान किया और धानी के एन०वाई०वी दुर्गेश कुमार यादव ने कहा कि अगर शिक्षित समाज ही केवल लड़का और लड़की में अन्तर करना बन्द कर दे तो समाज में काफी सुधार आ जायेगा। और राज्य प्रशिक्षक श्री दूबे जी ने समाज में हो रहे दहेज प्रथा के दुष्प्रभाव के रोक थाम और स्वच्छ भारत मिशन और फिट इण्डिया मूमेंट इत्यादि के बारे में युवाओं को बखूबी बताया और कालेज के प्रवक्ता श्री संजय विश्वकर्मा जी ने बेटियों के साथ हो रहे अपराध के प्रति लोगो को जागरूक किया और महिला हेल्प लाईन 1090 की जानकारी दी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रबन्धक श्री चौधरी जी ने राष्ट्र के प्रति एवं समाज में हो रहे अपराध के बारे कहा कि लोगो के बीच गलत अवधारणा के कारण पनप रहा हैं और युवा स्वामी विवेका नन्द के पद चिन्हो पर चले और समाज को सकारात्मक दिशा दे। इस अवसर पर कालेज के प्रवक्ता श्री श्याम मिश्रा, सुश्री अनीता शुक्ला, सुश्री सुजाता जयसवाल, सुश्री रेशमा जयसवाल,श्री देवेन्द्र कुमार यादव, श्री केशव विश्वकर्मा, एवं युवा मण्डल से आये रामखेलावन,आन्नद राय, पल्लवी,अर्चना,जसानसीम,
उमाकान्त यादव, पंकज, अभिमन्यू मौर्या इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






