महराजगंज। जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र ठूठीबारी बरगदवा एसएसबी ने मुखबिर की सूचना पर 68 बोरी विदेशी मटर के एक अभियुक्त को पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पिवार की दोपहर में एक बोलेरो पिकअप यूपी 56 टी 8361 पर विदेशी कनाडियन मटर खैराहवा जंगल से लोड होकर डगरूपुर से ठूठीबारी होते हुए निचलौल की तरफ जाने वाली है। उसी समय एस एस बी को मुखबिर के जरिये सूचना मिली। मुखबिर के सूचना को विश्वास करते हुए बरगदवा एसएसबी टीम ने विशेष नाका के लिए रवाना हुए। जहा पीछा करते गड़ौरा बाजार के पास से एक बोलेरो पिकअप यूपी 56 टी 8361 पर लदी 68 बोरी विदेशी मटर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम आरिफ पिता नूर मोहम्मद. निवासी खैराहवा थाना बरगदवा के रूप मे पहचान हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






