Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 8, 2025 6:38:49 PM

वीडियो देखें

ठूठीबारी:आशीर्वचन समारोह का आयोजन

ठूठीबारी:आशीर्वचन समारोह का आयोजन
/ / से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार आशुतोष रौनियार 'आजाद' की रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कस्बा स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आशीर्वचन समारोह आयोजन किया गया।

मुख्यातिथि सामनौ जी(एसएसबी ठूठीबारी इंचार्ज) व विशिष्ट अतिथी सचिन्द्र नाथ द्विवेदी व सिद्दार्थ तिवारी ने सयुंक्त रूप में माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह ने की। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, एकल नृत्य, कैसेट सांग गायन प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

मौके पर उपस्थित गुरुजन ने मिल कर छात्रों की सफलता को लेकर माथे पर तिलक लगाने के बाद पुष्प छींट कर आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने का संकल्प किया। मुख्यातिथि श्री सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। सचिन्द्र द्विवेदी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आशीर्वचन समारोह से बच्चों को एक अलग तरह की ऊर्जा मिलती है। गुरुजन व माता-पिता का आशीर्वाद हमेशा बच्चों के साथ है। सिदार्थ तिवारी ने कहा कि अधिकतर छात्र अपना भविष्य डॉक्टर, इंजीनियर व ऑफिसर के रूप में देखना चाहते हैं। परंतु गुरुजन इससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्हें सौ फीसदी अंक लाकर देश सेवा में नाम दर्ज करने के साथ स्कूल का नाम रोशन करना होगा। तभी उनकी सच्ची सफलता होगी। पढ़ाई से घबराएं नहीं। जरूरत पड़ा तो इंटरनेट के माध्यम से गूगल वेबसाईट में सर्च कर परिणाम जान सकते हैं। केवल पढ़ाई करने से कामयाबी नहीं मिलती है। पढ़ाई के साथ-साथ लिखना अनिवार्य है।

समारोह में रामप्रवेश यादव,गौतम चौधरी, बंशी चौधरी,सुरेश गुप्त,रामेश्वर चौधरी,जयचंद,नाथू दास, संतोष कुमार पांडेय,बी ०सी० चौधरी, आकाश कश्यप,अविनाश पांडेय, नितेश सिंह,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुप्त ने किया व आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त प्रधानाचार्य जितेंद्र पांडेय ने किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *