महराजगंज। नौतनवा निवासी प्रभात यादव अपने मित्र धीरज के साथ पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनैलिया मंदिर की ओर जा रहे थे तभी एक बुलेट सवार युवक ने इनकी पल्सर मोटरसाइकिल पर जोरदार टक्कर मार दिया पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से चोटिल हो गए बुलेट सवार युवक अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर इनकी पल्सर बाइक को ईट पत्थर से कूंच कूंच कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
बता दें कि विष्णुपुरी वार्ड नंबर 4 नगर पालिका परिषद नौतनवां निवासी परमेश्वर यादव ने थाना नौतनवा में लिखित तहरीर देते हुए कहा है कि हमारा पुत्र प्रभात यादव व उसका मित्र धीरज यादव निवासी घनश्याम नगर वार्ड नंबर 7 का निवासी है वह किसी काम से पल्सर मोटरसाइकिल UP 56 Q 7936 से बनैलिया मंदिर जा रहा थे तभी सामने से विपरीत दिशा से आ रहे विष्णु यादव ब्रह्मा यादव पुत्र गण रामबली यादव निवासी सरोजनी नगर वार्ड नंबर 15 नगर पालिका परिषद नौतनवा ने अपनी बुलेट बाइक से जोरदार टक्कर मार दी जिससे हम प्रार्थी का पुत्र प्रभात व उसका मित्र धीरज गंभीर रूप से घायल हो गए इस दौरान विष्णु यादव व ब्रह्मा यादव हमारे पुत्र की मदद करने के बजाय उसकी बाइक को ईट पत्थरों से मार मार कर तोड़ दिया और वहां से रफूचक्कर हो गए हम अपने पुत्र को एक निजी हॉस्पिटल नौतनवा में इलाज के लिए भर्ती कराये है कृपया मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किया जाय।
इस संदर्भ में नौतनवां थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव ने बताया कि तहरीर मिला है जांच कर कार्यवाई की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






