महराजगंज। फरेन्दा थाना क्षेत्र के गांव हरपुर में सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणाधीन सरयू नहर परियोजना गोंडा द्वारा नहर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो ग्रामीणों के मानक के अनुसार नहीं पाया गया तथा पोप्लेन मशीन के द्वारा नहर का खुदाई चल रहा है उसी दौरान गांव के रामकरण यादव, लक्ष्मण यादव, तारकेश यादव, लखन यादव, अनिरुद्ध सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नहर विभाग द्वारा मुआवजे की रकम जिन किसानों को दी गई है उनके खेत में नहर की खुदाई न करते हुए बगल के खेत में खुदाई कर रहे हैं इसी बीच ग्रामीणों ने नहर के कर्मचारियों से हंगामा कर दिया तथा गांव के लोग उक्त प्रकरण का शिकायत फरेन्दा पूर्व विधायक विनोद तिवारी से की तत्काल पूर्व विधायक हरपुर गांव के समीप पहुंचकर ग्रामीणों के साथ वार्तालाप किया और कहा कि ग्रामीणों व किसानों के साथ न्याय होगा और किसी भी किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा। नहर निर्माण रुकने की सूचना पाकर अधिशासी अभियंता सिंचाई बिरेंद्र कुमार सिंह व सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात पूर्व विधायक फरेन्दा विनोद तिवारी ने नहर विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप किया और कहां की हर यथासंभव किसानों के साथ न्याय हो। वही अधिकारियों के सामने गांव के लोगों ने नहर विभाग के कर्मचारियों पर धनउगाही की जमकर शिकायत की इसके अलावा नहर निर्माण में अनियमितता को लेकर खूब हंगामा किया और ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच खूब हंगामा हुआ इसके तत्पश्चात अधिकारी भी मामले को जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कहीं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य(25) गंगा यादव, राजू खान, बेचूँ यादव, संतराम, गया प्रसाद, रामबहल, बालकेश, आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






