महराजगंज। इंडो नेपाल सीमा पर बेखौफ तस्करी जारी इसकी बानगी देखने को मिल रही है बरगदवा 22 वी वाहिनी एसएसबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गड़ौरा के समीप से 50 बोरी कनाडियन मटर के साथ एक को गिरफ्तार किया अग्रिम कार्यवाही हेतु निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 22 वी वाहिनी एसएसबी बरगदवा इंचार्ज विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर जरिये सूचना के आधार पर गड़ौरा के समीप घेराबंदी कर वाहन आने का इंतजार करने लगे इसी बीच तेज गति से आ रही पिकअप को रोक तलाशी के दौरान 50 बोरी कनाडियन मटर बरामद कर एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मटेलू निवासी निचलौल थाना निचलौल बताया। पकड़े गए पिकअप व तस्करी के माल सहित आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






