महराजगंज। जनपद महराजगंज जिलाधिकारी महराजगंज डॉक्टर उज्जवल कुमार ने क्षेत्र पँचायत फरेन्दा का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष, लेखा कक्ष, व व्लाक परिसर के साफसफाई का निरीक्षण किया। उसके पश्चात उन्होंने पाँच सेवा पुस्तिका, पाँच स्थापना पँजिका, उपस्थित पँजिका व लेखा विवरण का हाल जाना उसके बाद विभिन्न पदों पर तैनात व्लाक कर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। अपने समीक्षा बैठक में उन्होंने अनुपस्थिति रहने पर दो एडीओ का वेतन रोका। अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण न होने पर बीडीओ से स्पस्टीकरण माँगा। इसी क्रम में उन्होंने राजकीय कन्या इणटरकालेज आनन्दनगर के निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और कमियों को देखते हुए आवश्यक निर्देश जेई आर एस को दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जयसवाल, जिलाविद्यालय निरीक्षक एके सिंह, जेई आर एस, बीडीओ फरेन्दा दूर्योधन, सहायता विकास अधिकारी पँचायत गुलाब पाठक, जेई एम आई शिवकुमार सिंह, हरेंद्र दूबे, दिनेश पाल,विजय यादव, आभा दूबे, शीला सिंह, श्यामसुंदर तिवारी, अनुरोध, आनन्द पाण्डेय वेदप्रकाश, अभिषेक कुमार पाण्डेय, प्रदीप दूबे, उत्तरी चँद, अखिलेश दूबे,रजनीश, हेमन्त तिवारी सहित व्लाक के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






