महराजगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निचलौल नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक से 101 मीटर लम्बे तिरंगा के साथ नगर में यात्रा वंदेमातरम निकाली गई। इसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावे नगर के गणमान्य लोगों व दो हजार स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा में शामिल बच्चों के भारत माता के जयकारे से पूरा निचलौल गूंज उठा।
तिरंगा यात्रा ब्लाक परिसर से शुरू होकर मेन मार्केट तिराहा व कटरा चौराहा होते हुए ब्लाक परिसर में राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में निचलौल के सेन्ट जोसेफ्स स्कूल, सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, मसीह सेवाश्रम इंटरमीडिएट कालेज, पंडित दीनदयाल संस्कार वाटिका, हेरा पब्लिक इंटर कालेज आदि विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आरएसएस के बौद्धिक प्रमुख सत्यदेव लाल श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा 101 मीटर लम्बा तिरंगा यात्रा देखकर नगर के लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद की यह पहल सराहनीय है।
जिला संगठन मंत्री शिवानन्द पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं तथा समाज को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन तथा जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश देता है। नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम से समाज के लोगों को देश के प्रति समर्पण का भाव पैदा कर रहा है, जो कि सराहनीय है। इस मौके पर डॉ. पीयूष जायसवाल, डॉ. कृष्ण कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, अक्षत कश्यप, कन्हैया कुमार जायसवाल, विशाल कसौधन, शिवनाथ मद्धेशिया, शंभूलाल वर्मा, दुर्गा प्रसाद अग्रहरी, गायक कलाकार अनीष सोनी, शाश्वत प्रजापति, सिद्धार्थ यादव आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






