महराजगंज। जनपद नौतनवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा पैसिया बाबू उर्फ बैरिया बाजार में दिनांक 5 फरवरी दिन बुधवार को शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पांच कुण्डीय का 108 कलश के माध्यम से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बैरिया बाजार से प्रारंभ किया गया और चंडी स्थान से होकर बाबू पैसिया होते हुए वापसी बैरिया बाजार यज्ञशाला में स्थापित किया गया। बुधवार शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा का प्रवचन श्री आचार्य वीरेंद्र कुमार गुप्ता जी के मुखारविंद से प्रस्तुत किया जाएगा।
यह प्रोग्राम दिनांक 5 फरवरी से 18 फरवरी तक नियमित चलेगा। और संगीत से रमाशंकर जी और उनके सहयोगी श्री कमला कांत पाठक जी जुड़े रहेंगे। और प्रत्येक दिन सुबह 8:00 बजे तक हवन कार्यक्रम जारी रहेगा। इस मौके पर जजमान दिलीप यादव जी गोविंद चौधरी, नर्सिंग राधेश्याम संतोष मोदनवाल विजय कुमार राजेंद्र वरुण सोकई प्रसाद गौतम गुप्ता केदारनाथ गुप्ता सूरज घनश्याम व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






