महराजगंज। जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र नौतनवां मे चीन से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस 11 देशों को अपने जद में लेने के बाद इसकी दहशत भारत में भी देखने को मिल रही है देश के विभिन्न राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से निर्देश तक जारी कर दिए गए हैं ताकि देश में इस वायरस को पनपने न दिया जाए। इसके बारे में आम लोगो को जागरूक करने का जिम्मा मात्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ही नही है अपितु देश के हर नागरिक की बनती है कि इसे लोगो मे फैलने से रोकने में अपना पूर्ण सहयोग करे।
ये बातें डी एल एम सोशल एजुकेशनल ट्रष्ट द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए निकले एक जन जागरूकता अभियान के सदस्यों को शुभकामनाये देते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कहा।
इस टीम के सदस्य डोर-टू-डोर जाकर व पम्पलेट के माध्यम से आम लोगो को इस जानलेवा वायरस के बारे में जागरूक कर रहे है अगर इसी तरह सभी लोग व संस्थाएं आगे बढ़कर कार्य करे तो निःशनदेह यह वायरस यहां से कोसो दूर रहेगा।
इस अवसर पर डॉ० प्रिन्स कुमार श्रीवास्तव गोल्ड मेडलिस्ट प्रवक्ता-बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथ मेडिसिन उ०प्र० तथा जिलाध्यक्ष इलेक्ट्रोहोम्योपैथ एसोसिएशन महराजगंज वृजेशमणि त्रिपाठी बन्टी पाण्डेय प्रमोद पाठक के अलावा डी एल एम सोशल एजुकेशनल ट्रष्ट के छात्र व छात्राओ ने इस वायरस के बारे में लोगो को अवगत कराने का बीडा़ उठाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






