गोरखपुर। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त स्वच्छ भारत के निर्माण में दिन रात लगी है वहीं मेंहदावल से बखिरा खलीलाबाद मार्ग पर स्थित पुल राहगीरों के लिये जानलेवा साबित हो सकता है। यह चिरैयादाढ पुल के बीच मे 2×4फीट का होल गड्ढा हो गया। जो साम ढलने के बाद आने जाने वाले राहगीर मोटरसाइकिल सवार के साथ दुर्घटना को जन्म दे सकता है इसका तत्काल मरम्मत करना जरूरी है परंतु जैसे किसी को भी इस बात की चिंता नहीं। या तो उस जानलेवा गड्ढे के इस पुल पर आवागमन को रोक दें या इसकी मरम्मत करवा दें। मिली जानकारी के अनुसार
अजीत सिंह युवा समाज सेवक ने बताया कि
यह स्टेट हाइवे 88 का मंजर है और खलीलाबाद मेंहदावल रोड पे चिरैयादाढ़ पुल है इसकी हालत देख लीजिए 2×4 फिट चौड़ा होल नजर आ रहा है और न ही कोई सांकेतिक चिन्ह लगा है न ही इस गड्ढे को घेरा जा रहा है। आखिर शासन प्रशासन और प्रतिनिधि क्यों मौन बने बैठे हैं। क्या किसी बहुत बड़े हादसे का इन्तेजार कर रहे हैं?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






