महराजगंज। जनपद महाराजगंज के स्थानीय बृजमनगंज कस्बे के उप डाकघर में विगत 3 महीनों से आधार कार्ड बनाए जा रहे थे परंतु अचानक सोमवार को एस डी आईं बृजमनगंज डाकघर पर पहुंचे उन्होंने आधार बनाने की व्यवस्था को देखकर भडक उठे जिस पर कारण बताते हुए पोस्टमास्टर मनोज विश्वकर्मा ने आधार कार्ड का काम रोक दिया है। जिसके कारण दूर दूर से आए लोगों को काफी परेशानी हो रहा है बताते चलें कि जब से सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बंद कर दिया है उसके काफी दिन बाद स्थानीय बृजमनगंज उप डाकघर में आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हुई डाक विभाग द्वारा कोई भी ऑपरेटर न मिलने से उप डाकघर बृजमनगंजन के पोस्ट मास्टर ने प्राइवेट लड़कों आधार कार्ड बनाने के काम पर रखा गया। उन्होंने बताया कि इतने बडे डाकघर मे मात्र दो कर्मचारी सरकारी है। बताते चलें कि महराजगंज जनपद में सबसे पुराना एवं आजादी के समय से अपनी जमीन पर स्थित बृजमनगंज का उपडाकघर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






