महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुर्ररसूल नौडिहवां सेखुआनी में उस समय मातम का माहौल फ़ैल गया जबलोगों ने सुना की मौलाना हदीसुल्लाह का निधन हो गया।
बता दें कि अचानक से इनको तेज घबराहट होना शुरू हुआ तो मदरसा के टीचर हाफिज रिजवान व अदि लोगों ने आनन फानन में नौतनवां मैक्स सिटी हॉस्पिटल मे इनको एडमिट कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा था पर सुबह करीब पांच बजे दिल का दौरा पड़ने से मौलाना काल के गाल में समा गए। आपको बता दें कि मौलाना हदीसुल्लाह सिद्धार्थनगर के ग्राम परसा के निवासी थे जो परसा मलिक थाना क्षेत्र नौडिहवां में बतौर शिक्षक के पद पर कार्यरित थे।
मंगलवार को इनका अंतिम संस्कार किया गया जहां क्षेत्र के लोगों का जनसैलाब उमड़ चुका था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






