महाराजगंज। ग्राम पंचायतों मे डोगल सिस्टम लागू होने से नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में नहीं हुआ कोई पेमेंट मे जिससे विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है।
वहीं एक तरफ वर्तमान सरकार सिस्टम को डिजिटल करने का प्रयास रात दिन कर रही है तथा शासन की सभी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये प्रयासरत है। वहीं सरकार के सिस्टम मे कुछ कमियों के कारण आम आदमी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें की भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये सरकार ने ग्राम पंचायतों मे सभी सामग्री की खरीद करने के लिये चेक सिस्टम बंन्द कर डोगल सिस्टम से पेमेंट करने का निर्णय लिया जो पिछले 6 माह से डोंगल सिस्टम चल रहा है इससे नौतनवां ब्लाक क्षेत्र केबगहा, चडलहां, चंन्डीथान गजरहां, गजरही, लोधसी, पडौली, श्यामकाट, सिसवा उर्फ खोरिया आदि गांव मे आज तक डोंगल सिस्टम से एक रुपये का पेमेंट नही हुआ जिसकी वजह से ग्राम पंचायतों मे सभी विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा नही है की ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान डोंगल से पेमेंट कराने का प्रयास नही कर रहे हैं वह इस कार्य मे दिन रात लगे हैं फिर भी डोंगल से पेमेंट नही हो पा रहा है डोंगल सिस्टम मे सभी प्रक्रिया पूर्ण करने में एक हफ्ते से 10 दिन बाद भी रिजेक्ट होना, पेन्डिंग दिखना, पेमेंट हो जाना, बैक मे धन नही दिखना आदि कई
समस्याओं से लोग जूझ रहे है पेमेंट न होने से ग्राम पंचायतों मे मैटेरियल देने वाले सभी लाइसेंसी दुकानदार भी कतरा रहे हैं। पेमेंट न होने से फर्म के दुकानदारों के तगादे से अधिकांश ग्राम प्रधान छिप रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






