महराजगंज। जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज ग्राम सभा दुबौलिया टोला रघुनाईजोत पास के पास रेलवे क्रॉसिंग के नीचे रेलवे द्वारा अंडरपासिंग मार्ग बनाया जा रहा है जो अभी निर्माणाधीन है और उस रास्ते मे पानी आ जाने से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज अचानक रेलवे क्रासिंग फाटक को रेलवे अधिकारियों द्वारा बंद किया जा रहा था उसकी खबर आसपास के ग्रामीणों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए एवं शोर मचाने लगे ग्रामीणों लोग रेलवे लाईन पर खडे होकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव भावी जिला पंचायत सदस्य बबलू चौरसिया लॉर्ड कृष्णा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक कमलेश पांडे एवं प्रधानाचार्य रत्नेश पांडे मौके पर पहुंचे उन्होंने रेलवे विभाग द्वारा इस तरह अचानक की गई कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश की। जब यह खबर रेलवे विभाग को हुई तो रेलवे असिस्टेंट इंजीनियर एवं सेक्शन इंजीनियर मौके पर पहुंचे जिस पर ग्रामीणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने निम्न बिंदुओं पर बातचीत की जिस पर रेलवे कर्मचारी जे बी सिंह ने आश्वासन दिया कि जब तक निर्माणाधीन अंडर पासिंग का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद नहीं किया जाएगा तथा जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अंडर पासिंग मार्ग में अभी थोड़ा बहुत पानी लगा हुआ है बरसात होगी तब इस मार्ग से पैदल किस प्रकार से गुजरेंगे लोग इस पर उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मार्ग के अंदर पानी जमा होने पर उसके निकासी की व्यवस्था की जाएगी। रेलवे कर्मचारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन बंद किया तथा रेलवे कर्मचारी जेबी सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






