महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत महरी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सुबह 10 बजे ग्राम विकास अधिकारी अवधेश यादव और ग्राम प्रधानगीता देवी व प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध प्रसाद के नेतृत्व मे एक बैठक कर सभी ग्रामवासिओ को सरकार के द्रारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दिया गया जिसमे मुख्य रुप से कोरोना वायरस सुमंगला योजना वृद्ध पेन्शन दिव्यांग पेन्शन विधवा पेन्शन जनसंख्या नियंत्रण साफ सफाई आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी लोगो को दिया गया इस मौके पर रोजगार सेवक कोटेदार हरिश्चन्द्र ज्ञानचंन्द रामप्रीत नरायन सत्यनारायण पारसनाथ रामलखन आदि लोग काफी संख्या मे मौजूद रहे
वही सीमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवान पुर मे भी खुली बैठक कर लोगो को जानकारी दिया गया बताते चले की सीमवर्ती ग्राम पंचायत भगवानपुर के प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान गीता देवी और ग्राम विकास अधिकारी राजिव रामचंन्द्रन की अध्यक्षता मे ग्राम पंचायत मे डुगी पिटवा कर सभी लोगो को एकत्रित किया गया जिसमे काफी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे और बैठक करके उपस्थित सभी ग्रामीणों को भगवान पुर कस्बा सरहदी होने के कारण सभी लोगो को कोरोना जैसी खतरनाक वायरस के बारे मे बडी ही गंम्भीरता से जानकारी दिया गया इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयराम सिह रोजगार सेवक शिवेष पान्डेय लक्ष्मण चौधरी टासे सुनरी पानमती अनीता कौशल्या राधिका मनिराम सिह श्याम सिह आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






