महराजगंज। जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढी के सरकारी राशन की दूकान की वितरण प्रणाली को लेकर ग्रामीणों के शिकायत पर गांव में पहुची जांच टीम के रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस मामले में उचित कार्रवाई न करने के मामले मे संयुक्त आयुक्त खाद्य रसद जी पी राय ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक व कोटेदार के ऊपर विभागीय कार्रवाई की संस्तुती किया है।
उक्त ग्राम पंचायत में सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान की शिकायत ग्रामीणो द्वारा आयुक्त गोरखपुर से किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर ग्रांम पंचायत टेढ़ी में कार्डधारको के बयान के आधार पर दूकानदार के उपर कठोर कार्रवाई करने के साथ-साथ खाद्य एव रसद आयुक्त ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक पर कार्यवाही कर अवगत कराने का निर्देश दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






