महराजगंज। बृजमनगंज पुलिस की कार्य प्रणाली से छुब्ध विधायक ने दरोगा को लगाई फटकार
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे बुधवार को समाज सेवक विनोद जायसवाल एवं जितेंद्र शर्मा मृतक सुनील गुप्ता के परिवार से मिले उन्होंने पीडित परिवार को ढांढस बंधाया और बृजमनगंज पुलिस द्वारा अचानक आनन फानन में उपर अधिकारियों का दबाव पडने पर पिता को ही पुत्र का कातिल बना दिया इसकी भनक न ही मीडिया तथा न ही किसी बडे जनप्रतिनिधि के सामने गिरफ्तार पिता का बयान लिया गया। उक्त बातें क्षेत्र के भाजपा सहसंयोजक राकेश जायसवाल ने कहा। बुधवार को स्टेशन रोड चौराहे पर दिन में समाज सेवक विनोद जायसवाल, जितेंद्र शर्मा(हिंदू युवा वाहिनी, जिला पंचायत सदस्य)भाजपा सहसंयोजक राकेश जायसवाल तथा कस्बे एवं. क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष व पीडित परिवार द्वारा बैठक किया गया। जहां मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल है उसका कहना है कि पहले बेटा दुनिया से गया और अब अपने ही लडके के हत्या के इल्जाम मे हमारे अपाहिज पति एवं दूसरे घर के चिराग को मुजरिम बनाकर जेल भेज दिया। बृजमनगंज पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए समाज सेवक जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि महराजगंज के बडे अखबार मे बिना किसी ठोस सबूत/प्रमाण के लिखा जाता है कि सुनील गुप्ता की हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिये ढेले पर लादकर पोखरे मे फेंक दिया गया जबकि कस्बे में चप्पे चप्पे पर रातभर पुलिस गश्त करती है पब्लिक रात ग्यारह तक. जागते है तथा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद रहे। समाज सेवक विनोद जायसवाल ने कहा कि इस दु:ख की घडी मे पीडित परिवार के साथ खडा हू उन्होंने कहा कि आज एक गरीब परिवार ने पहले अपना बेटा खोया फिर जब उस परिवार ने न्याय के लिए आज तीन महीने से शासन प्रशासन का दरवाजा खटखटाना शुरू किया तो उपर से दबाव पडने पर आनन फानन में आरोपी को ढूंढने के बजाय पिता पुत्र को जेल में डाल दिया। अगर वह दोषी है तो सजा का हकदार है। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस बर्ताव से जनता का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठ जायेगा इसलिए इस मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराने की मांग बृजमनगंज भाजपा कार्यालय पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही सैकड़ों लोग विनोद जायसवाल, राकेश जायसवाल, जितेंद्र शर्मा के साथ कार्यालय के बाहर आप बीती बताते हुए विधायक जी को इस घटना के मामले में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की। घटना से छुब्ध होकर विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने दरोगा को फटकार लगाते हुए पूछा कि एक तो बेटा मरा हैं। हत्यारों को ढूंढने के बजाय बाप बेटे को हत्या जैसे संगीन अपराध मे फंसाने का कार्य किया इसका एवीडेंस कहां है बताओ,जब तुम दीपचंद को पूछताछ के लिये थाने बुलाकर लाये यहां किसी बडे जिम्मेदार लोगों को क्यू नही बुलाया? खुलासा यहां के बजाय महराजगंज क्यों किये?कारण बताओ? तुम्हारे पास क्या साक्ष्य है तो थानाध्यक्ष ने कहा पांच छ: साक्ष्य है मामला तीन माह से उपर हो गया अभी तक क्यों नहीं साक्ष्य दिखाया गया अभी 15 दिन भी नही हुआ आये और मेडल पाने के चक्कर में फर्जी साक्ष्य भी तैयार कर लिया। थानाध्यक्ष द्वारा संतोषजनक उत्तर नही देने पर विधायक ने कहा कि तुम्हारे खिलाफ बहुत शिकायत है अभी 15 दिन भी नही हुआ आये और मेडल पाने के चक्कर में एएसपी के सामने इतनी जल्दी फर्जी खुलासा कर डाले। माननीय मुख्यमंत्री से शिकायत के साथ तुम सबकी उच्च स्तरीय जांच होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






