महराजगंज। जनपद महराजगंज के ठूठीबारी नेपाल सीमा पर तस्करी आम बात हो गई है। सीमा पर तस्करी एक भयावह रूप ले लिया है। तस्कर तस्करी को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के नुक्से आजमा रहे हैं। बीते दिन 26 जनवरी को सरकारी बसों के जरिए तस्करी का मामला प्रकाश में आया तस्कर मरीज के बोरे को बदल कर किसी अन्य प्रिंटेड वाली बोरे का उपयोग कर रहे है। ताकि किसी को मालूम न चले। तस्कर नेपाल से तस्करी के जरिये सीमाई क्षेत्र में माल को लाकर पहले डंप करते हैं। उसके बाद समय को देखते हुए सरकारी बसों या अन्य संसाधनों के जरिए माल को गंतव्य तक पहुंचाते हैं। ठुठीबारी सीमा पर तीन सुरक्षा एजेंसियां निगाह गड़ाए बैठी हैं। फिर भी तस्कर तस्करी को अंजाम देने में कोई कोताही नहीं छोड़ रहे हैं कहीं ना कही सुरक्षा एजेंसी सवाल उठ रहा है कि कहीं तस्करों को किसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा सपोर्ट तो नहीं मिल रहा है। क्योंकि तस्करी का रूप कुछ और ही वया कर रहा है। इस समय कनाडियन मटर, पाकिस्तानी छोहरा, काली मिर्च, कास्मेटिक इत्यादि की तस्करी तेजी से हो रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






