महराजगंज। 71 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सिसवा में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा एक शाम शहीदों के नाम से शहीद सम्मान समारोह का बहुत ही खूबसूरत कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें कारगिल शहीद पूरन थापा जी की माता सुमित्रा देवी जी का भव्य स्वागत एवँ सम्मान किया गया और हमारे कार्यो को देखते हुए समस्त जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के सम्मानित पदाधिकारी गणों ने हमारे द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया !
और जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सिसवा के पत्रकारों का सिद्धांत है कि भारतीय सेना के जाँबाज सैनिक देश की सुरक्षा के लिए दिन रात एक करते हैं और जब बॉर्डर पर सेना पूरी रात जागती है तब भारत वासी पूरी रात चैन की नीद सोती हैं और भारतीय सेना ही है जो देश की सुरक्षा एवँ रक्षा के लिए न धूप न ठण्डी न गर्मी न बरसात न बर्फ न तपती रेगिस्तान न हिमालय न ग्लेशियर देखती हैं बस अपनी भारत माता जी की रक्षा लिए बॉर्डर पर तैनात रहते हैं समय आने पर भारत माता की रक्षा के लिए अपना प्राण तक गवा देते हैं ! इसलिए यह जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सिसवा के पत्रकारों ने यह विडा उठाया है कि शाहिद परिवारों एवँ सैनिकों का सम्मान करते रहेंगे और सैनिकों का सम्मान ही देश का सम्मान हैं और जर्नलिस्ट प्रेस क्लब द्वारा यह कार्य 20 वर्षों से करते आ रहे हैं !
और हम भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राना एवँ समस्त भूतपूर्व सैनिकों के तरफ से जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों को हृदय से आभार प्रकट करते हैं !
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






