महराजगंज। नौतनवां स्थित सिटी कार्ट के बगल मे मां दुर्गा मंन्दिर के 19 वां स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन जिसमे समाज से जुड़े लोगों को समिति के लोगों ने अंग वस्त्र और गीता पुस्तिका देकर सम्मानित किए। बताते चलें कि नौतनवां साधन सहकारी समिति सिटी कार्ट के बगल मे रविवार 26 जनवरी को मां दुर्गा मंदिर के 19 वें स्थापना दिवस पर सुबह विधि विधान से पूजा पाठ प्रसाद का वितरण किया गया जहां साम को जरूरतमंद एवं गरीब व असहाय लोगों मे कंबल वितरण भी किया गया। तत्पश्चात संजीवनी जगराता परिवार द्वारा मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया जहां भजन गायक प्रमोद चंचल ने अपने भजन से कार्यक्रम मे आये सभी लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा “गीत पर्वत पर डेरा है बढ़ा जलवा तेरा” गायिका चंचल सिस्टर “ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना” गायिका पूजा दुबे “लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा” गायिका रेनू शर्मा “ले जा मां की दुआएं तेरा काम आएगा” गायन पर वहां पर बैठे भक्त भक्ति में लीन हो गए। मंच पर सेना के रिटायर हरि बहादुर गुरुंग, जन्मेजय सिंह, पत्रकार बंधुओं को बैच लगाकर व माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। संचालन बृजेंद्र श्रीवास्तव, आयोजक विंध्याचल जायसवाल, मंदिर समिति गणेश जायसवाल, अजय अग्रहरी, नंदलाल जायसवाल, मनीष वर्मा, बेचू लाल चौरसिया, हरिशंकर जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, राहुल गौड़, विक्की सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






