महराजगंज। ट्रस्ट के तत्वावधान दिन शुक्रवार को ठूठीबारी महोत्सव में प्रतिभागियों व कलाकारों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की दिप परज्योलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। प्रतिभागियो ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम कर जलवा को बिखेरा तो वही आये तमाम कलाकारों ने धूम मचाया। ठूठीबारी महोत्सव में ब्रेक डांस, ग्रुप डांस, समाजिक एकता प्रस्तुत के माध्यम से दिया गया। वही प्रतिभागियो ने पंजाबी गानों की नृत्य पर भी धमाल मचाया एकल गायक में आकाश कश्यप संदेशे आते है राष्ट्रीय गीत प्रस्तुति कर सभी के दिलों में जगह बना लिया व तालियो की बरसात जोरदार रही। राजीव रौनियार, राहुल कसौधन ने भी एकल गीत की प्रस्तुत धमाल मचा दिया। आए हुए ठूठीबारी के सेक्रेड हार्ट स्कूल, स्वामी विवेकानन्द, व तमाम स्कुलो के प्रतिभागियों ने समूह नृत्य व एकल नृत्य किया। वही आए हुए कलाकार हर्ष वीर वालीवुड सिंगर ने मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ए वतन, दिल दिया है जान भी देंगे राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर जलवा विखरे, तो वही साहू अभिनेत्री ने नृत्य की प्रस्तुत धमाल मचा दी। अनीश सोनी ने सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा व दिल दिया है जान भी देंगे अपनी आवाजो को प्रस्तुत करके चार चांद लगा दिया। अंतरराष्ट्रीय बासुरी वादक सुनील सरगम ने बासुरी की सुरीली आवाजो से दर्शको के मन को मोह लिया। ठूठीबारी महोत्सव में अनेक प्रकार की प्रतिभाए बिखरी गई। वही ठूठीबारी विकास मंच निःस्वार्थ समाजिक संस्था जो आए दिन गरीबो के सेवा में लगी रहती है। जिससे देख रोशनी ट्रस्ट के सदस्यों ने अध्यक्ष आशुतोष रौनियार व सदस्य को सम्मानित किया गया।
जिससे आये हुए दर्शको की तालिया से कार्यक्रम की सोभा और बढ़ गई। महोत्सव कार्यक्रम में एकता का भी संदेश दिया गया। ठूठीबारी महोत्सव में (एक शाम शहीदों के नाम ) जो ठूठीबारी के लाल शहीद वीर विजय के परिजन को सम्मान दिया गया। वही जजेज विनोद मिश्रा, हरीओम पांडेय, जावेद आलम रहे। कार्यक्रम के संचालक उमेश चंद पाण्डेय, रोशनी ट्रस्ट के अध्यक्ष शुशील गुप्ता,सचिव विशम्भर पाठक व सीमित के सदस्य व अतिथि पत्रकार बन्धु, व तमाम दर्शक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






