उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज लेहरा स्टेशन परअखिल भारती कुस्ती दंगल का ग्राम पंचायत बचगंगपुर प्रधान प्रतिनिधि सोहित सहानी ने फिता काट कर शुभारंभ किया तथा ग्राम बरगाहपुर के कोटेदार धर्मदेव यादव ने पहलवानो का हाथ मिलाकर हौसला आफजाई किया।
इस दंगल में दूर दूर से आये पहलवानो ने अपना पैतरा का लोहा मनवाया।
इस अवसर पर साधू यादव, ग्राम प्रधान बरगाहपुर प्रतिनिधि राम नरायन यादव, पूर्व प्रधान कृष्णमुरारी यादव,क्षेत्र की जनता उपस्थिति रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






