महराजगंज। स्कूली बच्चों द्वारा शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से एनीमिया मुक्त भारत अभियान का संदेश देने और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में शामिल बच्चे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न नारे व स्लोगन बोल रहे थे। रैली सक्सेना चौक तक गई। सक्सेना चौक से पुनः सीएमओ कार्यालय पहुंची, जहाँ रैली का समापन किया गया।
समापन अवसर पर सीएमओ ने कहा कि जिले मे एनीमिया मुक्त भारत और लिंगानुपात ठीक करने की पहल बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत जागरूक कर रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






