महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे दो दिनों विधुत सुधार न होने कारण समाज सेवक जितेंद्र शर्मा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 /01/2020 को बृजमनगंज क्षेत्र के तमाम गांव में 48 घंटे से बिजली न मिलने के कारण इनायत नगर चौराहे पर विद्युत व्यवस्था ठीक करने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विधुत विभाग के कर्मचारी जब मर्जी हडताल कर देते है जाते जाते पूरे शहर गांव की विजली गुल.कर देते है। लगभग 15 दिनों से बिजली की सप्लाई तेज होने के कारण इंवर्टर चार्ज नहीं हो रहा है शिकायत भी हुआ परंतु अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। समाज सेवक जितेंद्र शर्मा साथ रविंद्र गौड़ जी, राशिद अली जी, सुरेंद्र कुमार यादव जी, रामअचल जी, रामदीन जी, अख्तर अली जी, गोलू जी, दुर्गेश जी, वीरेंद्र जी, सुनील जी, एस मोहम्मद जी, बिलाल जी, दिलीप जी, विजय जी, गौरी शंकर जी, जगाधरी जी, रविंद्र यादव जी, दीप नारायण जी साहमोहम्मद जी, अशर्फी जी आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






