महराजगंज। देश के सुरक्षा व विकास के लिए केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में सैनिकों का मनोबल बढ़ा वही विकास भी तीव्र गति से हुआ। मायूसी भरे माहौल से देश को निकाल कर आम जन के चेहरे पर मुस्कान देने का कार्य मोदी सरकार ने किया। आज केंद्र की मोदी सरकार गांव के गरीब किसान के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उक्त बातें सांसद पंकज चौधरी ने नौतनवा विधान सभा क्षेत्र के खैरहवा जंगल मे 215.40 लाख की लागत से वर्ष 2016-17 में त्वरित आर्थिक विकास योजनांतर्गत खैरहवा जंगल से यादव टोला दो मुहान घाट होते हुए सीहाभार के केवतां टोले तक बनने वाली सड़क की आधारशिला रखते हुए कही। उन्होंने कहाकि आज़ादी के बाद से मोदी जी के नेतृत्व वाली पहली सरकार है जिसने पूरे देश मे गुणवत्ता पूर्ण बेहतर सड़को के निर्माण में इतिहास बनाया है। पहले एक दिन में तीन से चार किमी सड़क ही बनती थी आज आरती दिन 18 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है। वही जनपद में भी सड़को का जाल बिछाने का कार्य मोदी सरकार में ही संभव हो सका है। उन्होंने कहाकि गरीबो का जीवन स्तर उठाने के लिए जनधन खाता मुफ्त प्रधानमंत्री आवास निशुल्क रसोई गैस निशुल्क विद्युत कनेक्शन निशुल्क शौचालय देकर गरीबो को अपने पैर पर खड़ा करने का कार्य किया। उन्होंने कहाकि गरीब उस समय और गरीब हो जाता था जिसके घर मे कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी का शिकार हो जाता था घर बेचता जेवर गिरवी रखता खेत बेचता या रेहन रखकर इलाज कराता था मोदी जी ने इस पीड़ा को समझा और विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुषमान भारत योजना शुरू किया जिसमें 5 लाख तक का इलाज किसी भी बड़े से बड़े अस्पताल में करा सकते है गरीब किसानों को प्रति वर्ष 6000 देने की योजना शुरू की। खेती में गरीब खेतिहर किसी बड़े आदमी के सामने हाथ फैलाता था खाद बीज के लिए। किसान क्रेडिट कार्ड की योजना भी भाजपा की सरकार ने ही शुरू किया था। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने कहाकि सांसद पंकज चौधरी के प्रयास से जनपद में कई महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण हो रहा है। पूर्वांचल के इस पिछड़े जनपद को पंकज चौधरी के रूप में विकास पुरुष मिला है। आज जनोद के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग, केंद्रीय सड़क निधि व राज्य हाईवे का निर्माण अबाध गति से हो रहा है। तो लें फोर लेन की सड़कों का जाल बिछ रहा है। उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी विकास का पर्याय बन चुकी है। इस अवसर पर बबलू सिंह, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह जिला मंत्री बच्चू लाल चौरसिया मण्डल अध्यक्ष राजेश यादव, नन्हे सिंह बाबू नंदन शर्मा अजय सिंह, गणेश रौनियार राकेश सिंह ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव के अलावा तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






