महराजगंज। भैया फरेंदा महाराजगंज वन विभाग की टीम ने फरेन्दा क्षेत्र के बरडार पोखरियापुर गांव के पास बुधवार को देर रात में पहुंचकर बड़ी सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर वन विभाग की टीम बुधवार की देर रात नौ बजे पहुंचकर (15 )बोटा साखू की लकड़ी साथ एक मारुति व पिकअप पकड़ी तथा साथ ही साथ एक वन माफिया को पकड़ कर जेल भेज दिया। इस संबंध में फरेन्दा वन रेंजर डीएन पांडेय ने बताया कि वन दरोगा अरुण कुमार, वनदरोगा शमशाद अली, वन रक्षकभुवाल मौर्य, वनरक्षक एजाज, रामपत, रामानंद के साथ वन विभाग टीम गस्त/ पेट्रोलिंग के दौरान बुधवार की देर रात 9 बजे पोखरियापुर गांव के पास एक पिकअप व एक मारुति सहित (15)बोटा साखू की लकड़ी के साथ एक वन माफिया को धर दबोच लिया और दोनों वाहनों को पकड़ कर रेंज कार्यालय लाकर सीज कर लकड़ी जब्त कर लिया गया। पिकअप वाहन के साथ पकड़ा गया व्यक्ति महाराजगंज, चिलुआताल निवासी (सागर) के रूप में पहचान की गई और उक्त व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया और अन्य वन माफियाओं के खिलाफ तलासजारी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






