महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र चौक में पुलिस ने मंगलवार को सफाईकर्मी की मौत का खुलासा किया व हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। रविवार की सुबह करीब 8 बजे चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर के निकट ईंट के भट्ठे के बगल सरसो के खेत में सफाईकर्मी विनोद पटेल की लाश मिलने से हर जगह सनसनी मच गई थी। विनोद की हत्या के बाद उसकी पत्नी ज्योति पटेल ने थाने में तहरीर देकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। हत्या के दूसरे दिन सफाईकर्मियों ने विनोद हत्या के खुलासे के लिये आक्रोश प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे की। चौक थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने मामले में दिलचस्पी दिखाते हुए पुलिस फोर्स व मुखबिरों से मिली
हत्या मामले की जांच करते हुए आखिर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की सफाईकर्मी विनोद पटेल की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। महराजगंज पुलिस ने बताया कि सफाईकर्मी विनोद पटेल की पत्नी ज्योति पटेल निवासी राजपुर खुर्द थाना कोल्हुई ने अपने तहरीर में बताया कि उसका पति विनोद पटेल की किसी ने हत्या कर के शव सरसों के खेत मे फेंक दिया है। इसकी सूचना पर पुलिस ने मु0अपराध संख्या 04/2020 धारा 302,201 में मुकदमा दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पत्नी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि मृतक सफाईकर्मी विनोद पटेल के पत्नी का उसी के एक रिश्तेदार मामा के साले के लडके नागेश्वर पटेल पुत्र अनिरूद्ध दास पटेल निवासी छातिराम थाना श्यामदेउरवा से उसका अवैध सम्बन्ध पिछले आठ माह से चल रहा था। पति विनोद को इस बात का पता चल चुका था इसलिए घर में रोज झगड़ा होता था। घटना की रात प्रेमी के साथ ज्योति ने पति की मफलर से गला घोटकर हत्या की बात स्वीकार करते हुए अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा हत्याकांड का जल्द खुलासे पर थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय सहित पुलिस टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार दिया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






