महराजगंज। जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर मे सोमवार बाजार में. सामान लेकर घर लौट रहे टैम्पो चालके को तेजी से पीछे आ रहे पीकअप वाहन ने ठोकर मार कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में सीएचसी लक्ष्मी पुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी केअनुसार सोंधी निवासी कमलेश पाण्डेय उम्र लगभग 38 वर्ष सोमवार को रुद्रपुर शिवनाथ में टैम्पू से बाजार करने आए थे। बताया जाता है कि वह टैम्पू खड़ी करके उसमें समान रख रहे थे इसी दौरान एक पिकअप वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि घटना संज्ञान में है पुलिस कर्यवाई में लगी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






