रोशनी ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहे ठूठीबारी महोत्सव के रंग मंच पर नृत्य व गायन के क्षेत्र में चयनित हुई प्रतिभाएं, विभिन्न स्कूलों की प्रतिभाए सहित आमंत्रित कलाकार धमाल मचायेंगे।
ठूठीबारी महोत्सव के फाइनल ऑडिशन में 1 ग्रुप डांस व 14 एकल प्रतिभागीयों का चयन किया गया है। जो आगामी 24 जनवरी को माँ बिंदा मैरेज हाल में आयोजित होनें वाले ठूठीबारी महोत्सव के मंच पर अपने हुनर का रंग जमायेंगे। निर्णायक मंडल में शामिल जावेद, हरिओम पांडेय व विनोद मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते 12 जनवरी को आयोजित ऑडिशन में कुल 187 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। इनमें से फाइनल आडिशन के लिए 26 प्रतिभागियों को चयनित किया गया था। जिनका फाइनल आडिशन 19 जनवरी को हुआ। जिसमे एक ग्रुप व चौदह एकल प्रतिभागियों का चयन किया गया है। जिनमे नृत्य के लिए सर्वेश,चंदन,कलमेश, उदयराज, शालू खान,साक्षी पांडेय,प्रियंका विश्वकर्मा, आंशिका,निधि,कशिश गुप्ता,प्रिया कश्यप शामिल हैं। तो वहीं गायन में राजीव,अंकित,राहुल व ग्रुप डांस मे एपीएसवाईडी ग्रुप का चयन किया गया हैं। चयन समिति ने बताया कि प्रतिभागियों का अभ्यास आयोजन समिति द्वारा कराया जायेगा। इसके लिए दिन सोमवार से प्राथमिक विद्यालय ठूठीबारी प्रथम में उपस्थिति आवश्यक हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






