देवरिया। पहले ही प्रयास में देवरिया जिले के लाल आशुतोष द्विवेदी ने सफलता का परचम लहराया है। देश स्तर पर आयोजित ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन मे देवरिया के लाल आशुतोष द्विवेदी ने पहले ही प्रयास 99.54%अंक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया। बताते चले कि आशुतोष के पिता आलोक द्विवेदी जनता इंटर कॉलेज बनकटा में प्रवक्ता पद पर कार्यरत है तथा माँ रंजना द्विवेदी गृहिणी। आशुतोष के बाबा डॉ राम जी द्विवेदी संत विनोवा पीजी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर रहे है आशुतोष की प्रारंभिक शिक्षा एमजी ऐकेडमी साकेत नगर देवरिया में हुई है वर्तमान में आशुतोष आत्मदीप गोरखपुर के 12वी के छात्र है। आशुतोष के प्रेरणा स्रोत उसके बड़े भाई चेतन द्विवेदी जो की IIT खडगपुर के छात्र है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






