महराजगंज। जनपद महराजगंज के ब्लॉक बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा लालपुर के प्राथमिक विद्यालय पर हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम प्रधानाचार्य सच्चिदानंद मिश्र एवं प्रधानप्रतिनिधि सरबजीत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज डा.अनूप सिंह मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये तफ्तियां लेकर रैली भी निकाली।
जहां स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाला गया वहीं आईओ देवेंद्र कन्नौजिया ने लोगों से शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डा.अनूप सिंह ने रैली निकालकर लोगों को इस अभियान के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया। इस अवसर पर सहित सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।
डॉ.अनूप सिंह ने बताया कि यह अभियान 19 से 21 जनवरी तक चलाया जाएगा। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियोराेधी दवाई पिलाई जाएगी। विद्यार्थियों द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों ने हाथों में बैनर लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया। मिली जानकारी के अनुसार
पल्स पोलियो अभियान मे बुथ उद्घाटन ग्राम लालपुर के प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य सचिदानन्द मिश्र,ग्राम प्रधान,प्रतिनिधि सरबजीत के द्वारा किया गया। जिसमे सामुदायिक स्वा केन्र्द बृजमनगंज से चिकित्साधिकारी डा अनूप सिह,राहुल सिह बीएमसी,बिनोद बीसीपीएम,देवेन्र्द कन्नोजिया आईओ,शीला एएनएम,संतोषी आशा,रामरती,मुन्नी जयसावाल,मालती देवी,अमरेश सिह,मीशू आदि लोग मौजूद रहे।
पल्स पोलियो अब हमारे देश से मुक्त हो चूका है मगर पडोसी देशो मे होने से अभी हम लोगो को सचेत रहने कि जरूरत है। बृजमनगंज ब्लाक मे कुल 114 बूथ चल रहे है जिसमे 21 सुपरवाइजर काम कर रहे है। बुलवा टोली का गठन किया गया और रैली भी निकाली गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






