महराजगंज। जनपद महराजगंज मे 18 जनवरी को फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिनिधियों, युवा वर्ग द्वारा पांच किमी की साईकिल चलाकर स्वस्थ रहने की जागरूकता समाज में जागृत करने के लिए किया गया। इसी प्रकार नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में धानी ब्लाक के राष्ट्रीय युवा दुर्गेश कुमार एवं शीला यादव के नेतृत्व में बरडाड नेहरू युवा मंडल के युवक युवतियों द्वारा पांच किमी साईकिल चलाया गया। दुर्गेश कुमार ने बताया कि साईकिल चलाने से शरीर के सारे अंग कार्य करते हैं शरीर स्वस्थ रहता है जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो बिमारी भी दूर भाग जायेगा क्यों कि फिट इंडिया हिट इंडिया।
इसी क्रम मे होली जोहरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समरधीरा महराजगंज में सरकार द्रारा फिट इन्डिया मूवमेन्ट के तहत 5 किलोमीटर का साइकिल रैली निकाला गया जिस रैली मे स्कूल के प्रधानाचार्य फैज अहमद ने बच्चे और बच्चियाँ को व्यायाम खेल कूद और सक्रिय रूप से जीवन जीने का प्रेरिता बताये और स्कूल के प्रबन्धक सिरोज खाँन व प्रधानाचार्य फैज अहमद ने बच्चो का हौसला बढ़ाया इस मौके पर स्कूल के टीचर सेराज,चंदन,रामानंद,सदानंद सुर्यदेव, मनजीत, निलम, रुबिना, साधना तिवारी ज्योति समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






