उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड धानी के ग्राम सभा नौसागर टोला कोहरपुरवा निवासी शिवमूरत उम्र करीब 55 वर्ष की आज दोपहर राशन लेते जाते वक्त रास्ते मे ही अचानक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नौसागर टोला कोहरपुरवा निवासी शिवमूरत आज दोपहर साइकिल से नौसागर ग्राम सभा के तेलियागढ़ कोटेदार के यहाँ राशन लेने जा रहे थे। जैसे कि मनदुरवां पहुँचे थे कि अचानक साइकिल से गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल मौके पर पहुँच पहचान कर घर वालों को इसकी सूचना दी और उन्हें उठवाकर उनके घर पहुंचवाया घटना की खबर सुन परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






