महराजगंज। जनपद महराजगंज के
पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बे के निकट बटईडीहा रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह एक युवक आत्महत्या की नीयत से बैठगया। कुछ ही देर में ट्रेन को नजदीक आते देख भागते समय दोनो पैर कट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के कुछ घंटे पहले उसने सोशल मिडिया पर क्षेत्र की एक प्रेमिका की तश्वीर भी वायरल किया था। घटना के बाद शोर सुन अगल-बगल के लोग जुट गए। जिसकी पहचान सूरज पाठक निवासी हथियागढ के रूप में हुई। आनन-फानन में सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक ईलाज के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।
शनिवार की भोर में ही वह अपने घर से गायब था। वह अपने प्रेमप्रपंच को लेकर क्षेत्र की ही अपनी प्रेमिका की तश्वीर सोशल मिडिया पर डालने के बाद लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर बटईडिहा गांव के समाने आत्महत्या की नीयत से रेल ट्रैक पर जाकर सो गया। कुछ ही देर बाद जब (मौत) ट्रेन को करीब आते देखा तो युवक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक से भागने की सोच ही रहा था कि इतने में ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे दोनो पैर कट गया। वही घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






