महराजगंज। महराजगंज जिला के थाना कोतवाली निचलौल मे इंडोनेपाल बार्डर नजदीक होने के कारण तस्करों का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पांडेय मोहल्ला स्थित एक मकान से नेपाल के झुलनीपुर बार्डर के सटे रेंगहिया शीतलपुर के रास्ते कनाडियन मटर की तस्करी की जा रही है तस्करों द्वारा लेकिन जिम्मेदार मौन बन बैठे है और तो और आपको यह भी बता दे की यह तस्करी काफी जोरो पे हो रही है और निचलौल पुलिस को इसकी कोई खबर भी नहीं है अगर इन तस्करो की बात करे तो यह झुलनीपुर बार्डर रेंगहिया सीतलपुर के ग्राम रेगहीयां शीतलापुर, से कनाडीयन मटर की अवैध खेप को साईकिल, मोटरसाइकिल के माध्यम से कैरिंग के द्वारा
निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परागपुर के टोला पिपरपाती,पकड़ीयहवां, में स्टाक किया जाता है फिर निचलौल से उक्त खरीदार द्वारा सुबह दोपहर शाम के समय अपने निजी वाहन टैम्पू, पिकप, इत्यादि द्वारा भेजकर मंगाने के बाद
उस अवैध कनाडीयन मटर को गोरखपुर, महराजगंज, तक भेजा जाता है इसी सन्दर्भ में निचलौल थाना के SHO बिहागड सिंह का कहना है की अगर इस प्रकार की तस्करी हो रही है तो जल्द ही छापा मारी किया जाएगा
दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट-
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






