महराजगंज। जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज के लेदवा चौराहे पर मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर समाज सेवक एवं व्यापार मंडल संरक्षक विनोद जयसवाल द्वारा खिचड़ी सहभोज का आयोजन भीमराव अंबेडकर पार्क में बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। साथ में नूरजहां बेगम एवं हरिकेश यादव का बिरहा मुकाबला सुबह से साम तक मस्ती के साथ चलता रहा। । जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। स्थानीय दूर दराज से बिरहा कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम का प्रारंभ विनोद जायसवाल द्वारा डा.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हमें बाबा जी अंबेडकर के आदर्शों एवं त्याग को जीवन में उतारने की जरूरत है। कार्यक्रम सहयोगकर्ता सफील अहमद उर्फ बगेदू, युवा समाज अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव,जगदम्बा जायसवाल, बीडीसी बबलू जायसवाल,ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, सौरभ जायसवाल ने कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सम्मिलित हुए सपा नेता डा.राजेश यादव, मदनगोपाल, राकेश यादव (जेई),पूर्व प्रधान राजदेव,डा.डीपी शास्त्री, राजकिशोर उर्फ सिपाही,रामप्रसाद, नंदलाल, राजेंद्र प्रसाद विक्रम बालकिशुन का आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवक विनोद जायसवाल कहा कि इस अंबेडकर पार्क का सुंदरीकरण एवं संविधान निर्माता डा.अंबेडकर जी की मूर्ति पार्क में स्थापित कराने की बात की। बृजमनगंज की जनता के दिलो मे बसे लोकप्रिय,संघर्षशील समाज सेवक विनोद जायसवाल को भावी चेयरमैन पद प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






