महराजगंज। जनपद महराजगंज नगरपंचायत बृजमनगंज मे सांसद पंकज चौधरी एवं फरेंदा भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह भाजपा कार्यालय पर अचानक आगमन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
भाजपा युवा नेता जयप्रकाश गौड़ काफी लंबे समय से गोमती एक्सप्रेस ठहराव की मांग करते रहे हैं। विधायक विधायक जी सहित अनेक क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं लोगों के सारे डाकुमेंट एवं फाईल, लेटर पैड सांसद जी को दिया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 35 सी गेट के नीचे अंडर पासिंग बनाने की मांग की गई। जिससे मरीजों एवं प्रसूता महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि प्रसूति महिलाओं को सीएचसी पहुचने के लिये लगभग 1 किमी घुमकर पहुचना पडता है। सांसद जी ने गोमती एक्सप्रेस के ठहराव तथा अडंर पासिंग बनाने की मांग स्वीकार करते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। संवाददाता के अनुसार जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के टैक्सी स्टैंड पर आज दोपहर फरेंदा मार्ग से बृजमनगंज सांसद पंकज चौधरी एवं विधायक बजरंग बहादुर सिंह के पहुचने पर ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, युवा समाज अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव महामंत्री बबलू जायसवाल युवा नेता सौरभ जायसवाल सहित क्षेत्र के युवा वर्ग एवं जनता ने फूलमाला एवं नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यालय पर ब्लाकप्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, पूर्वजिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू सिंह, भाजपा युवा नेता जयप्रकाश गौड़, सहसंयोजक राकेश जायसवाल,भाजपा नेता आशीष जायसवाल, ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता,रवि यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






